जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजदरी में मीटिंग, पर्यटन बढाने पर चर्चा

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनपद चन्दौली में पर्यटन के अपार संभावनाएं हैं, जिसमें सभी इन्वेस्टर्स को हम आमंत्रित करते हैं। पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
 

कैसे होगा चंदौली जिले में पर्यटन की सुविधाओं का विस्तार

डीएम ने तमाम लोगों के साथ की बात

लोगों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

चंदौली जिले में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं ADTOI द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के स्लोगन ग्रीन इन्वेस्टमेंट के अंतर्गत जनपद चंदौली के नौगढ़ स्थित राजदारी रिसोर्ट में विभिन्न पर्यटन उद्यमियों, जनपद के युवा पर्यटन क्लब के छात्रों काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यटन के छात्रों एवं वाराणसी तथा आसपास के विभिन्न टूर ऑपरेटर्स तथा गाइड  के साथ एक मेल मिलाप व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया। ताकि चंदौली जिले में पर्यटन की सुविधाओं का विस्तार व प्रचार प्रसार किया जा सके।

 World Tourism Day

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनपद चन्दौली में पर्यटन के अपार संभावनाएं हैं, जिसमें सभी इन्वेस्टर्स को हम आमंत्रित करते हैं। पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। आप सभी लोग यहां आएं, अपने स्तर से जो भी सम्भव हो, जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करें।

 World Tourism Day

कार्यक्रम में मंच पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यटन के प्रोफेसर प्रवीण राणा, भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के सहायक निदेशक  अमित गुप्ता, पर्यटन अधिकारी चंदौली नितिन कुमार द्विवेदी, राजदारी रिजॉर्ट के स्वामी दिग्विजय सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजन तथा ADTOI के सचिव के सचिव अभिषेक,  जनपद वाराणसी से पधारे पंकज सिंह, सुभाष कपूर एवं अन्य पर्यटन क्षेत्र के उद्यमी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान जनपद की लोक नृत्य  प्रस्तुति की गई तथा यूएस से आए विदेशी मेहमान माइकल द्वारा भी श्री कृष्ण भजन प्रस्तुत किया गया ।

 World Tourism Day

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*