जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एक दिवसीय प्रतियोगिता,पुरस्कार वितरण से पहले गायब अधिकारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के नौगढ़ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नौगढ़ के रिठिया में करायी गई। जिसमें सभी खेलो के पुरस्कार वितरण से पहले ही जिले से आए अधिकारी बिना पुरस्कार वितरण किए खेल कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। जिससे प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ियो
 
नौगढ़ में एक दिवसीय  प्रतियोगिता,पुरस्कार वितरण से पहले गायब अधिकारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के नौगढ़ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नौगढ़ के रिठिया में करायी गई। जिसमें सभी खेलो के पुरस्कार वितरण से पहले ही जिले से आए अधिकारी बिना पुरस्कार वितरण किए खेल कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।

नौगढ़ में एक दिवसीय  प्रतियोगिता,पुरस्कार वितरण से पहले गायब अधिकारी

जिससे प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ियो में मायूसी का माहौल देखने को मिला। प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। नौगढ़ ब्लॉक के रिठिया गांव में आयोजित एक दिवसी युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल के द्वारा प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में प्रथम विजेता अरविंद ,द्वितीय विजेता रामअचल ,तृतीय विजेता अनिल यादव रहे ।

400 मीटर रेस में प्रथम विजेता पुनः अरविंद रहा तथा ,द्वितीय विजेता आशीष यादव , तृतीय विजेता विकास मौर्य हुए।
800 मीटर प्रथम विजेता अनिल कुमार , द्वितीय विजेता आशीष कुमार ,तृतीय स्थान सचिन को पाकर संतोष करना पड़ा ।
पंद्रह सौ मीटर रेस में प्रथम विजेता विकास मौर्य , द्वितीय विजेता वीरेंद्र तथा तृतीय विजेता अनिल यादव ।
गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनोज द्वितीय विजेता सचिन ,तृतीय विजेता विकास।
बालिका वर्ग मैं 100 मीटर रेस में प्रथम विजेता सपना मौर्य द्वितीय विजेता आंचल ,तृतीय विजेता सीमा ।
400 मीटर प्रथम विजेता सपना द्वितीय विजेता सिमा तृतीय विजेता आंचल ।
800 मीटर मैं प्रथम विजेता सपना द्वितीय विजेता आंचल तृतीय विजेता सीमा
गोला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रुचि द्वितीय विजेता आरती प्रीति विजेता सीमा।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता तेंदुआ की टीम रही वहीं द्वितीय विजेता नर्मदा पुर की टीम रही ।
कबड्डी में प्रथम विजेता मैंरहवां की टीम रही द्वितीय विजेता रिठीया की टीम रही।

सभी टीमों को प्रमाण पत्र व तौलियों के साथ सम्मानित किया गया तथा वालीबाल के प्रथम विजेता को वालीबाल नेट तौली व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया तथा द्वितीय विजेता को नेट व तौली के साथ सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से कराने वाले कार्यक्रम अधिकारी मदन बी आई, सुदामा प्रसाद ब्लॉक कमांडर, बड़े बाबू इंद्रदेव मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*