नौगढ़ थाने में जुटे बिहार राज्य समेत तीन जिलों के पुलिस अधिकारी
कैमूर राज्य व मिर्जापुर, सोनभद्र जिले की पुलिस व पीएसी के अधिकारियों ने बैठक किया।
नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति बनी।
चंदौली जिले के नौगढ़ थाने के सभागार में एएसपी सुखराम भारती की अध्यक्षता में हुई नक्सल बैठक में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में कांबिंग करने तथा जेल से छूटकर आये नक्सलियों पर निगरानी करने कड़ी हिदायतें दी गई।
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को सभागार में जिले के अलावा कैमूर राज्य व मिर्जापुर, सोनभद्र जिले की पुलिस व पीएसी के अधिकारियों ने बैठक किया। इसमें नक्सली गतिविधियां बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति बनी।
आपको बता दें कि एएसपी नक्सल सुखराम भारती के नेतृत्व में हुई बैठक में तीन जिलों के पुलिस, पीएसी व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों ने बॉर्डर पर सतर्कता बरतने तथा प्रतिदिन जंगलों में पीएसी व पुलिस जवानों के साथ कांबिंग करने की चर्चा करने के साथ ही जेल से छूटकर आए नक्सलियों की आय के स्रोतों का तथा उनके घर आने -जाने वाले लोगों का पता लगाने पर मंथन किया गया।
नक्सल बैठक में अधिकारियों के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विभागों में समन्वय व सूचनाओं के त्वरित आदान- प्रदान करने व त्वरित एक्शन लेने का निर्णय लिया गया। एएसपी सुखराम भारती ने कहा की पुलिस व पीएसी की कांबिंग बढ़ाकर नक्सल गतिविधियों पर पैनी रखा नजर रखी जाए।
इस बैठक में कैमूर के एडिशनल एसपी, सीओ नक्सल नौगढ़ शेषमणि पाठक के अलावा सीओ चुनार और सीओ सोनभद्र, खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा दीनदयाल पांडे, पुलिस चौकी अमदहां के प्रभारी राधा कृष्ण यादव, चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के इंचार्ज रामनयन यादव, हरियाबांध के सत्येंद्र कुमार तथा औरवाटांड़ के इंचार्ज अलख नारायण सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*