चंदौली जिले में चुनाव जीतकर भी शपथ नहीं ले पाएंगे 269 ग्राम प्रधान, करना होगा लंबा इंतजार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में ग्राम पंचायतों को कार्यभार शुरू करने का अवसर प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं और सरकार के निर्देश के बाद 24 मई को जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 25 और 26 मई को वर्चुअल या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों को शपथ दिला दी जाएगी। इसके बाद 27 मई को ग्राम पंचायत के प्रधान अपनी पहली बैठक कर अपने कार्य का शुभारंभ करेंगे।
चंदौली जिले में कुल 834 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन अबकी बार शपथ ग्रहण में केवल 465 ग्राम पंचायतों के प्रधान ही शामिल हो पाएंगे, शेष 269 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। न ही वह अपना काम शुरू कर पाएंगे, क्योंकि उनके ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो पाया है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए चंदौली जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ है वहां के ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी। किसी भी गांव की ग्राम पंचायत के गठन के लिए दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी होता है। ऐसे में बिना सदस्यों के चुनाव के ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान अपना कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकता।
जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि चंदौली जिले में 465 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण 25 और 26 मई को कराया जाएगा। बाकी सारी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का चुनाव सदस्यों के चुनाव के बाद ही कराया जाएगा, तभी वह अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*