सकलडीहा ब्लाक में ये 4 BDC उम्मीदवार निर्विरोध होंगे निर्वाचित, जानिए इनके नाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक में 130 बीडीसी पदों पर 671 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। रविवार को नाम वापसी के बाद चार बीडीसी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। जिनकी घोषणा मतगणना के बाद ही की जाएगी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सकलडीहा ब्लाक के इन इलाकों के प्रत्याशी शामिल हैं। नाम वापसी के बाद दावेदारों की सरगर्मी तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचित होने वाले लोगों में विशुनपुरा से अवधेश सिंह, मनिहरा से जयंती सिंह, रेवसा धूस से अलीशा सिंह और खगवल गांव की उषा देवी बीडीसी पद पर अकेले उम्मीदवार हैं।
आरओ सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि निर्विरोध उम्मीदवारों की सूची बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय भेजी जाएगी। मतगणना के बाद उनके परिणाम की घोषणा की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*