पंचायत चुनावों के लिए जिले में आ गए बैलेट पेपर, प्रशासन ने चंदौली ब्लाक में कराया स्टोर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत चुनावों को लेकर ठंड के मौसम में राजनीतिक माहौल धीरे -धीरे गरमाहट लाने लगा है। चुनावों को लेकर प्रदेश सरकार के कई मंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मार्च के अंत तक त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव करा लिए जाएंगे और अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक ग्राम पंचायतों को नए प्रधान जी मिल जाएंगे।
इसके लिए तैयार जिला स्तर पर भी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार की देर रात दिल्ली से 51 लाख मतपत्रों को मुख्यालय पर मंगा लिया है। इसके लिए बुधवार की देर शाम 50 से अधिक सफाईकर्मियों को लगाकर इस मत पत्र को वाहन से उतारकर सदर ब्लाक में कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित रखवाने का काम किया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए सभी मतपत्रों को आयोग के निर्देश पर जिले में नई दिल्ली से मंगाया गया है। जिसमें जिले के 734 ग्राम पंचायतों, 868 क्षेत्र पंचायतों, लगभग नौ हजार ग्राम पंचायत सदस्यों तथा 35 जिला पंचायत सदस्यों पद के चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतपत्र मंगवाए गए हैं।
इसके लिए जिले से अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम दिल्ली गई हुई थी। 29 दिसंबर की रात मतपत्र लेकर जिले में पहुंचे बुधवार को सदर ब्लाक में आए मतपत्रों को उतारने को सफाईकर्मियों को लगाया था। चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद मतपत्र ब्लाकों में भेजे जाएंगे।
सदर ब्लाक से ही यह पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभाग ने मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के लिए विभागाध्यक्षों से कर्मियों की सूची मांग ली है। इसे आयोग को भेज दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। भावी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पाले में करने में जुट गए हैं। वहीं मतदाता सूची में लोगों का नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए भी दावा व आपत्ति आने लगी है। इनके निस्तारण के बाद 22 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद कोई फेरबदल नहीं होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*