जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबंगज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

बैठक का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि गांव का वास्तविक विकास गांव के चयनित जन प्रतिनिधियों  के द्वारा होता है।
 

बीडीओ साहब ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ

बीडीसी सीख रहे हैं विकास के गुर

ट्रेनर समझा रहे हैं जिम्मेदारी व विकास का तरीका

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन  किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके कार्यों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ट्रेनर द्वारा दी गयी।

बैठक का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि गांव का वास्तविक विकास गांव के चयनित जन प्रतिनिधियों  के द्वारा होता है। गांव में विकास कार्य कर अपने गांव को स्वच्छ, सुन्दर व शिक्षित बनाने में सहयोग करें। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक कार्य को करायें, जिसका अधिक से अधिक लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

BDC Training

मास्टर ट्रेनर वीरेन्द श्रीवास्तव ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया। गांव के विकास का पैमाना आप के हाथ में है। आप लोगों को एक्टिव व जागरूक होना पड़ेगा।

कार्यशाला में रतीश कुमार, अशोक कुमार, राजेश, सुनील सिंह, पवन राम , पवन यादव, श्रीकांत चौहान, रामभजन, अभिषेक कुमार, शिवकुमार, दीनानाथ सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*