नगर पंचायत चुनाव में चारों सीट जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं को दिए टिप्स
मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा के बाद पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्य पदाधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित की गई थी, जिसमें जनप्रतिनिधियों से बैठक के दौरान की गयी बातों को मीडिया के साथ साझा किया।
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान बताया गया कि समस्याओं का समाधान के साथ-साथ छोटे उद्यमियों तथा लोगों को बढ़ावा दें, तो पार्टी का खुद ही विकास हो जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा के बाद पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्य पदाधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित की गई थी, जिसमें जनप्रतिनिधियों से बैठक के दौरान की गयी बातों को मीडिया के साथ साझा किया।
मीटिंग में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर से छोटे किसानों, संस्थानों तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने की बात कही गई, जिसमें यह भी बताया गया कि ऐसे संस्थान जो सामाजिक संस्थान के रूप में संचालित हो रहे हैं, वे संस्थान कहीं न कहीं लोगों को रोजगार देने में सहायक सिद्ध होते हैं। चाहे वह छोटा रोजगार हो या बड़ा उनको भी प्रोत्साहन देने का कार्य अगर पार्टी के सभी लोग करेंगे तो पार्टी का विकास अनवरत होता रहेगा।
इस संबंध में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों के साथ हुई बैठक में चर्चा के दौरान सबसे पहले की पार्टी के लोगों से कहा कि सामाजिक कार्यों और समाज के उत्थान में लगे संस्थानों व लोगों की भरपूर मदद की जाय। निजी संस्थानों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इस बैठक में छोटे उद्यमियों को महत्व देने की बात भी कही गई।
इस संबंध में सैयदराजा के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि नगर पंचायत के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की और सबसे पहले यह जानने की कोशिश की कि जिले के नगर पंचायत चुनाव में केवल 3 सीट भाजपा क्यों जीत पायी, एक सीट भाजपा के पास क्यों नहीं रही। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के लोग छोटे संस्थानों का विकास करेंगे, तो निश्चित ही आने वाले नगर पंचायत के चुनाव का चारों सीट भाजपा की ही होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर जीत हासिल करने पर बात विमर्श करने की बात कही गई।
नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन रविंद्रनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि क्षेत्र के विकास में जो लोग सहायक बन रहे हैं, सभी लोग उनको सहयोग दें। उससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पार्टी का भी विकास होगा और आने वाले दिनों में हर जगह भारतीय जनता पार्टी की ही जयकार होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*