जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से मिले प्रधान संघ के महामंत्री गुलाब मौर्या

चंदौली जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान संघ के पदाधिकारियों से मिलकर गांव के विकास का निरीक्षण पर करेंगे। साथ ही साथ गांव के संपूर्ण विकास के लिए यथासंभव मदद करने की तैयारी करेंगे।
 

गांव के विकास के लिए मदद मांगी मदद

इटावा गांव के विकास के लिए 45 लाख की डिमांड

चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड के प्रधान संघ के महामंत्री गुलाब मौर्या ने अपने इलाके के ग्राम प्रधानों के साथ लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से मुलाकात की है। साथ ही ग्राम प्रधानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए गांव के विकास के लिए मदद मांगी है।

 इस दौरान उन्होंने इटावा गांव के विकास के लिए 45 लाख रुपए अतिरिक्त धन की मांग की है। उन्होंने कहा कि श्रीपति ब्रह्म बाबा मंदिर के सुंदरीकरण, सीसी रोड निर्माण तथा सरोवर सहित अन्य विकास कार्य कराए जाने की जरूरत है, जिसके लिए ग्रामसभा की निधि और 15वें वित्त आयोग के पैसे से विकास कार्य संभव नहीं है।

 उनकी मांगों को सुनकर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विकास के लिए धन उपलब्ध कराने का निर्देश देने की बात कही है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि चंदौली जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान संघ के पदाधिकारियों से मिलकर गांव के विकास का निरीक्षण पर करेंगे। साथ ही साथ गांव के संपूर्ण विकास के लिए यथासंभव मदद करने की तैयारी करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*