जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरैया गांव में प्रधान ने चंदा लेकर बनवाया गेट, गांव के लोगों को अखरने लगा बिरादरी का नाम

सरैया गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा देवी सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को देकर मुख्य द्वार पर लगे एक जाति विशेष के लोगों का नाम लिखा शिलापट्ट हटाए जाने का मांग किया है।
 

सरैया गांव के प्रवेश द्वार पर एक जाति के लोगों के नाम

शिलापट्ट लगाकर नाम लिखे जाने से बीडीसी नाराज

एसडीएम के यहां की शिकायत

अप्रिय घटना होने का संभावना

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सरैया गांव में बनाए गए प्रवेश द्वार पर एक जाति विशेष के दो दर्जन से अधिक लोगों का मनमाने ढंग से नाम लिखा शिलापट्ट लगाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने की बात कहते हुए शिकायत की गयी है। जबकि गांव के प्रधान ने लोगों से सहयोग लेकर इस गेट का निर्माण कराया है और सहयोग करने वालों के नाम गेट पर लिखवा दिए हैं।

Gram Pradhan Protest

  बताते चलें कि सरैया गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा देवी सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को देकर मुख्य द्वार पर लगे एक जाति विशेष के लोगों का नाम लिखा शिलापट्ट हटाए जाने का मांग किया है।

गांव के शंभू, श्याम दुलार मौर्य, नंदू, रोहित खरवार, रामअवध, दीपक मौर्य, हनीफ, जुम्मन, रामदुलार जायसवाल, प्यारेलाल, राजेश कुमार जायसवाल आदि लोगों का कहना है कि वर्ष 2022 में निर्मित गांव के प्रवेश द्वार पर एक जाति विशेष के लोगों द्वारा जीर्णोद्धार के नाम पर अवैध तरीके से 27 लोगों का नाम लिखा शिलापट्ट लगाया जाना पूरी तरह से और असंवैधानिक है, जिसे तत्काल हटाए जाना चाहिए।

इन लोगों ने गेट से शिलापट्ट ना हटाए जाने पर किसी भी समय अप्रिय घटना होने की संभावना जताई है, क्योंकि गांव के लोग इससे आक्रोशित बताए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*