ADO साहब के निरीक्षण में खुली पोल, पंचायत सहायक बर्खास्त, सफाईकर्मियों पर गिरी गाज

गांवों की सफाई व्यवस्था पर सख्ती
अनुपस्थित पंचायत सहायक बर्खास्त
लोगों के वेतन भी रोके गए
लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी लागू
पंचायत सहायक को हटाकर दो सफाईकर्मियों का वेतन रोका
चंदौली जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर गांवों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सोमवार को एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव ने विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, जिस पर कार्रवाई की गई।

डिघवट में पंचायत सहायक बर्खास्त
ग्राम पंचायत डिघवट में पंचायत सहायक ट्विंकल जायसवाल लगातार कार्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए सचिव को निर्देश दिया कि उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए कार्यालय को सूचित किया जाए।
दिवाकरपुर में ममता की जगह पति कर रहे थे कार्य

ग्राम पंचायत दिवाकरपुर में तैनात सफाईकर्मी ममता की जगह उनके पति सफाई कार्य करते मिले। कूड़ा कलेक्शन भी नियमित नहीं था। इस पर ममता का एक माह का वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी किया गया।
कटसिल में डोर-टू-डोर कलेक्शन में लापरवाही
कटसिल गांव में सफाईकर्मी विभा द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण नहीं किया जा रहा था। सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके चलते मई माह का वेतन रोक दिया गया और नोटिस जारी की गई।
डिघवट में एक सफाईकर्मी, पांच हजार की आबादी
निरीक्षण के दौरान पता चला कि डिघवट गांव में करीब पांच हजार की आबादी पर मात्र एक सफाईकर्मी कार्यरत है। इस असंतुलन को देखते हुए एक अतिरिक्त सफाईकर्मी की नियुक्ति के लिए डीपीआरओ को पत्र भेजा गया है। फिलहाल सफाई का कार्य स्थानीय महिला समूह द्वारा किया जा रहा है।
बरंगा में रहा सराहनीय कार्य
बरंगा गांव में सामुदायिक शौचालय का बेहतर संचालन देखकर अधिकारियों ने ग्राम प्रधान कन्हैया राम और सचिव की प्रशंसा की।
निरीक्षण से गांव में मचा हड़कंप
बहरवानी, पौरा, दिवाकरपुर, कटसिल, दिघवट, फेसुड़ा और बरंगा गांवों में किए गए निरीक्षण से कर्मचारियों में खलबली मची रही। अफसरों की कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*