ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मांग, विधायक के प्रचार करने पर लगे रोक
भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के खिलाफ मांग
AIMIM को चुनाव प्रचार से रोका जाए
विधायक का तरीका गलत
जल्द से जल्द हो कार्रवाई
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के खिलाफ नगर पंचायत चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के लोग राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने का मूड बना लिए हैं। उनका कहना है कि अगर जिला प्रशासन इमानदारी से विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता है, तो वह इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से करेंगे।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी संजय सिंह का कहना है कि मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस देने के बाद जल्द से जल्द उनका जवाब मांगा जाना चाहिए। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। तब तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाए।
इसे भी पढ़ें...विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस जारी, आचार संहिता के उल्लंघन में फंसे भाजपा विधायक
आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को नगर निकाय के चुनाव में प्रचार नहीं करना चाहिए। अगर जिला प्रशासन इस तरह की कार्यवाही नहीं करता और कोई फैसला करने में आनाकानी करता है तो अधिकारियों की भी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी। वहीं इस मामले को कोर्ट में भी ले जाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*