जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चौकाघाट जेल भेजे गए पंचायत चुनाव में मारपीट करने वाले 8 लोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमा गहमी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण बुधवार को बलुआ घाट पर दो प्रत्याशियों व समर्थकों में मार हुई थी जिसको लेकर दोनों प्रत्याशियों सहित 8 समर्थकों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जिला जेलभेज दिया। इस कार्यवाही से प्रत्याशियों के समर्थकों में हड़कंप मच गया। चहनिया
 
चौकाघाट जेल भेजे गए पंचायत चुनाव में मारपीट करने वाले 8 लोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमा गहमी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण बुधवार को बलुआ घाट पर दो प्रत्याशियों व समर्थकों में मार हुई थी जिसको लेकर दोनों प्रत्याशियों सहित 8 समर्थकों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जिला जेलभेज दिया। इस कार्यवाही से प्रत्याशियों के समर्थकों में हड़कंप मच गया।

चहनिया ब्लॉक के सेक्टर नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ रहे पपौरा गांव के प्रधान गोपाल उर्फ बबलू सिंह तथा यमुना देवी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर संतोष सिंह के भाई के गाड़ी में टक्कर हो गई जिसको लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच में जमकर मारपीट हुई। इस मौके तत्काल बलुआ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों के चार,चार लोगों को थाने में बैठा कर मुकदमा लिख दिया।

वही बलुआ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को सभी 8 लोगों को सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के यहां 151 के तहत पेश किया था। चुनाव की गम्भीरता को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को चौकाघाट जिला जेल भेज दिया। जिससे दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में हड़कंप मच गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही से जहां समर्थकों में भूचाल आ गया वही चुनाव लड़ रहे लोगों में दहशत हो गई है। हालांकि चहनिया ब्लॉक का सेक्टर नंबर 4 सामान्य है। जिसके कारण वहां धनबल प्रत्याशियों का बोलबाला है। इसी कारण अपने चुनाव की खुन्नस को लेकर दोनों समर्थक भीड़ गए। हालांकि इस कार्यवाही के बाद अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में भय का माहौल हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*