जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..और जब सभासद प्रत्याशी आरती यादव ने भाजपा विधायक को गलत तरीके से प्रचार करते पकड़ा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक उस समय काफी देर तक सभासद प्रत्याशी आरती यादव और उनके पति से बहस करते हुए नजर आए और अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे।
 

 नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कर रहे थे प्रचार

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का गलत तरीके से प्रचार

सभासद प्रत्याशी आरती यादव ने किया विरोध

आचार संहिता का पालन करने की दी नसीहत

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल का आमना सामना उस समय समाजवादी पार्टी की सभासद प्रत्याशी आरती यादव से हो गया, जब वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का गलत तरीके से प्रचार करते हुए पाए गए। इस दौरान समाजवादी पार्टी की सभासद प्रत्याशी आरती यादव ने विधायक जी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनको आचार संहिता का पालन करने का नसीहत दी।

 हालांकि विधायक जी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे और वह चुनाव प्रचार के दौरान पकड़े जाने पर दूसरे तरह का बहाना बनाने लगे थे। विधायक जी कह रहे थे कि वह प्रचार नहीं कर रहे थे, बल्कि कहीं और जा रहे थे। लेकिन सच्चाई यही थी कि वह कई लोगों के साथ जा रहे थे और उनके साथ घूम रहे लोगों के पास भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के पंपलेट भी हाथ में मौजूद थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी की सभासद प्रत्याशी आरती यादव और उनके प्रति श्रवन यादव ने जमकर विरोध जताया और विधायक जी से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी।

 हालांकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक उस समय काफी देर तक सभासद प्रत्याशी आरती यादव और उनके पति से बहस करते हुए नजर आए और अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने इस पूरे मामले की नगर निकाय चुनाव कराने के लिए जिले में आए प्रेक्षक को जानकारी दे दी है और विधायक के द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन से अवगत कराया है।

ramesh jaiswal violating

 आपको बता दें कि विधायक के द्वारा आचार संहिता के उल्लंधन का यह पहला मामला नहीं है। विधायक रमेश जायसवाल के साथ चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र में भी आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला आया था, जब वह अपनी बिरादरी के लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए शपथ दिला रहे थे। इसके लिए जिला प्रशासन को नोटिस जारी की थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*