ब्लाकों में भेजा गया मतपत्र, चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। मतपत्र ब्लाक मुख्यालयों को भेज दिया गया है। वहीं ब्लाकों में प्रत्याशियों की संख्या के अनुरूप मतपत्रों की छंटनी की जा रही है। इसके अलावा बूथों पर मतदाताओं की संख्या के अनुसार बंडल तैयार किए जा रहे। इस बार ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ और एक ही दिन मतदान होगा। वहीं एक ही बैलेट बास्क में मतपत्र भी डाले जाएंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव में 14.42 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या के सापेक्ष निर्वाचन विभाग ने जिले में 57 लाख मतपत्र मंगाया था। इसे सदर ब्लाक स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया था। मंगलवार को मतपत्र ब्लाकों में भेज दिया गया। ब्लाकों में इसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। वहीं अधिकारियों की देखरेख में कर्मियों की टीम मतपत्रों की छंटनी कर रही है।
ग्राम पंचायत में प्रत्याशी और मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतपत्रों की छंटनी कर बंडल बनाया जा रहा है। मसलन यदि किसी ग्राम पंचायत में प्रधान के आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो इसके अनुसार मतपत्र को काटकर शेष सिबल हटाए जा रहे हैं। ताकि मतदाताओं को मुहर लगाने में परेशानी न झेलनी पड़े। वहीं बूथ पर मतदाताओं की संख्या के अनुसार प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतपत्रों का बंडल बनाया जा रहा है। पोलिग पार्टियों को दिए जाने वाले मतदान सामग्री के पैकेट में इसे रखा जाएगा।
25 अप्रैल को पोलिग पार्टियां ब्लाकों से बूथों के लिए रवाना होंगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने का निर्णय लिया है। इसलिए चुनौती थोड़ी अधिक रहेगी। बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*