जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिलापट्ट पर नहीं होना चाहिए सांसद व विधायक नाम, BDO साहब का जवाब सुन सब हुए खामोश

इस दौरान खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने कहा कि बैठक में वार्षिक योजना तैयार करने को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिलापट्ट पर जो सांसद विधायक के नाम लिखा जाता है वह शासन द्वारा आदेश जारी है।
 

ब्लॉक प्रमुख की मीटिंग  में BDC की मांग

सभागार में अधिकारी ने दिखा दिया शासनादेश

अपात्रों के मामले में केवल मौखिक न चिल्लाएं

लिस्ट देकर शिकायत करें बीडीसी

चन्दौली जिले के नियमताबाद सभागार में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कमला देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक संपन्न हुई। वही  सरकार द्वारा आयोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई,वहीं बीडीसी ने शिलापट्ट पर सांसद व विधायक का नाम होने पर विरोध किया।

Block Pramukh Meeting
आपको बता दें कि नियमताबाद सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नल जल, शौचालय, आवास, पशुपालन, आंगनवाड़ी, राशन कार्ड, सहित सरकार द्वारा आयोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई। सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि जो भी कार्य ब्लॉक प्रमुख द्वारा गांव में किया जाता है, उसपर सांसद व विधायक का नाम नहीं होना चाहिए। वही बीडीसी दानिश ने अपने गांव की समस्या बताया कि जो भी अपात्र लोग हैं वह पात्र बनकर राशन का लाभ ले रहे हैं। कुछ तो लोग ऐसे भी हैं जो राशन लेने के लिए कार से जाते हैं। और राशन लेकर जानवर को खिला देते हैं। जबकि गांव में कुछ ऐसे लोग हैं जो पात्र होने के बाद उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। कई बार अधिकारियों के पास गुहार लगाई लेकिन राशन कार्ड तक नहीं बना।

Block Pramukh Meeting

इस दौरान खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने कहा कि बैठक में वार्षिक योजना तैयार करने को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिलापट्ट पर जो सांसद विधायक के नाम लिखा जाता है वह शासन द्वारा आदेश जारी है। आदेश की कॉपी ऑफिस से ले सकते हैं। वही राशन कार्ड को लेकर कहा कि जो भी गांव में पात्र व्यक्ति हैं उनकी लिस्ट बनाकर ब्लॉक में जमा कर दीजिए, जांच के बाद राशन कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा। और जो भी अपात्र व्यक्ति हैं उनकी भी जांच की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*