जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलालपुर ग्राम पंचायत की जांच करने पहुंचे बीडीओ बरहनी, मिली तमाम तरह की गड़बड़ी

सनी सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जलालपुर के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की मिली भगत से 10 लाख रुपए से अधिक की हेराफेरी करने की शिकायत की गई थी।
 

बरहनी ब्लॉक जलालपुर ग्राम पंचायत में हेराफेरी

बीडीओ साहब बोले- फर्जीवाड़े पर होगी कार्रवाई

खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने देखा गांव का हाल

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक जलालपुर ग्राम पंचायत में शिकायत मिलने पर बरहनी के खंड विकास अधिकारी राजेश नायक खुद पहुंचकर मामले की जांच की और जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही।

Bdo Barahani Action
बता दें कि सनी सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जलालपुर के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की मिली भगत से 10 लाख रुपए से अधिक की हेराफेरी करने की शिकायत की गई थी। जिस पर बरहनी खंड विकास अधिकारी द्वारा 19.12.2023 को संबंधित मामले का हवाला देते हुए पत्र जारी किया गया था कि ग्राम सचिव इस मामले में अपनी सफाई प्रस्तुत करें नहीं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जब एक हफ्ते के अंदर उनके द्वारा इस शिकायती पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया गया तो मौके पर खुद ही खंड विकास अधिकारी ने पहुंचकर मामले की जांच की और ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से हैंडपंप रिबोर के नाम पर पैसा निकालने तथा दरवाजे को खिड़की लगाने के नाम पर कायाकल्प के माध्यम से पैसा निकालने के साथ-साथ कई अनियमितताएं पाई गयीं।

Bdo Barahani Action

इन बातों पर नाराज होकर खंड विकास अधिकारी राजेश नायक द्वारा मामले की जांच करने के बाद इस मामले की रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित करने की बात कही गई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि ग्राम सचिव व प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से पैसा निकाला गया है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जांच के दौरान मौके पर शिकायतकर्ता सहित ग्राम सभा की अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*