प्रधान जी हो जाइए सतर्क, बिना बताए गांव का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं बीडीओ साहब
किसी भी गांव में जा सकते हैं बीडीओ साहब
गिर सकती है किसी पर भी गाज
खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने आज किया दुलहीपुर का दौरा
इस लापरवाही पर प्रधान व सचिव को लताड़ा
चंदौली जिले के नियामताबाद के नवागत खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला बिना बताए दुलहीपुर गांव में निरीक्षण करने जा पहुंचे। वहीं सड़क के किनारे डंप कचरे को देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर कूड़ा कचरा हटाया जाए, नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि नियमताबाद ब्लॉक के नवागत खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के साथ पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीणों को शासन की ओर से संचालित योजनाओं का पूर्णरूपेण लाभ दिलाने के लिए बिना बताए अचानक गांव में पहुंच जाते हैं।
बताया जा रहा है कि बीडीओ शरद शुक्ला जब से चार्ज लिए हैं। तभी से काम करने की कार्यशैली बदल दी है। कोई भी फरियादी विकास खंड कार्यालय में किसी प्रकार की समस्या को लेकर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खंड विकास अधिकारी से मिल सकता है। एक हफ्ता से गांव की व्यवस्था पूरी तरीके से सुधारने के लिए खंड विकास अधिकारी खुद बिना बताए गांव का औचक निरीक्षण करते हैं।
उन्होंने आज दुल्हीपुर व कठौरी गौशाला के साथ-साथ सहजौर व हरिशंकरपुर गांव में जा पहुंचे। बीडीओ साहब के अचानक सुबह या शाम गांव में पहुंचने से ग्राम प्रधान परेशान हो जा रहे हैं। जब बीडीओ साहब गांव में बिना बताए पहुंचे हैं तो प्रधानों में हड़कंप मच जाता है। वहीं गांव का जायजा लेने के लिए बीडीओ सरद शुक्ला अचानक सुबह 7:00 बजे दुलहीपुर गांव पहुंचे। पहुंचने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सड़क के किनारे डम्प कचरे को देखकर शरद शुक्ला का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया और सामने से आ रहे प्रधान की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने किनारे डम्प कचरे को देखकर 24 घंटे के अंदर शीघ्र हटाने का आदेश दिया।
इस संबंध खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने कड़े शब्दों में प्रधान व पंचायत सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आगे से गांव की हालत ऐसी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*