नामांकन में जुलूस लेकर आने वालों पर होगी कार्रवाई, कोरोना गाइड लाइन और चुनाव आचार संहिता का करें पालन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नामांकन को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। एक तरफ विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नामांकन को लेकर शुक्रवार को चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने कोरोना गाइड लाइन और चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया है। 13 और 15 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा।
विकास खंड में कुल 104 गांव के तेरह न्याय पंचायत है। न्याय पंचायत स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया उम्मीदवारों की ओर से किया जाएगा। नामांकन के दिन मास्क पहनकर प्रत्याशी और एक प्रस्तावक को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि में चुनाव और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
जुलूस लेकर आने वालों पर होगी कार्रवाई
जुलूस लेकर आने वाले उम्मीदवारों की वीडियों रिकार्डिंग कराकर कोरोना गाइड लाइन और चुनाव आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने का सभी एआरओ को निर्देश दिया गया है।
दो सौ मीटर दूर रोक दिया जाएगा वाहन
नामांकन के दिन नामांकन स्थल से दो सौ मीटर पूर्व ही बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया जायेगा। सोशल डिस्टेंस के साथ प्रत्याशियों को प्रवेश कराया जाएगा।
सकलडीहा स्थानीय ब्लॉक में शनिवार को सातवें दिन कुल 200 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा। इस दौरान नोड्यूज और नामांकन फार्म लेने के लिये उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही। सकलडीहा ब्लॉक में शनिवार को प्रधान पद के लिए 21, बीडीसी सदस्य पद के लिए 12, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 167 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा।
इस सम्बन्ध में चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि कुल 200 नामांकन पत्र विक्रय किया गया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी राजेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, पवन दुबे, राम सिंह, संजय यादव, सुभाष चंद्र भारती उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*