इसलिए गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का विरोध करने लगे भाजपा नेता
सरकारी चौपाल का भाजपा नेता ने किया बहिष्कार
मौके पर नहीं पहुंचे थे विधायक व उच्च अधिकारी
जानिए क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि खजूरगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था। ग्राम प्रधान पति मृदुलकान्त पुष्कर उर्फ बबलू कुमार द्वारा टेंट के साथ कुर्सियां भी लगाई गई थीं। जिस पर ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए गए थे। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से आशा बहू एक स्टॉल पर ग्राम पंचायत अधिकारी पशुओं से जुड़े चिकित्सक मौजूद रहे। लेकिन तय समय पर विधायक, खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के जन चौपाल में न होने से भाजपा के दक्षिणी मंडल महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता सहयोगियों के साथ बहिष्कार करने लगे।
भाजपा के नेताओं ने कहा कि जब ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए भाजपा सरकार गांव-गांव चौपाल लगा रही और जनता तय कार्यक्रम पर आ रही है तो संबंधित अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक गांव में पहुंचना चाहिए और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति और चौपाल की कोरमपूर्ति की जा रही है। इसी को लेकर चौपाल का बहिष्कार कर दिया। कहा कि इसकी शिकायत ऊपर तक किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान के विरोधी हैं। इसलिए इस तरह की नौटंकी करवा रहे हैं। जन चौपाल में सारी व्यवस्था ठीक-ठाक थी। कार्यक्रम भी चल रहा था। एक और जगह के आयोजन से समय से अधिकारी व विधायक नहीं पहुंच पाए। ऐसे में भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता कुछ सहयोगियों के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता करने करने लगे।
वहीं ग्राम प्रधान पति मृदुलकान्त पुष्कर उर्फ बबलू कुमार ने बताया कि जन चौपाल की सारी व्यवस्था कर दी गई थी। हमने विधायक व खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को भी आग्रह किया था. हालांकि मौके पर समाधान के लिए नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने बताया कि रविवार को दो गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत चौपाल लगाया गया था। 10 बजे से 2 बजे तक रंगौली गांव में चौपाल लगा था, वहीं खजूरगांव में 2 बजे से 4 बजे तक चौपाल लगाया गया था। लेकिन रंगौली गांव में 3 बजे तक चौपाल का समापन हुआ। वहीं खजूर गांव की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि वहां तैनात नोडल अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। समस्या के समाधान के लिए हमारे ग्राम पंचायत अधिकारी सहित समक्ष अधिकारी मौजूद रहे। आगे से ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखकर आयोजन किए जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*