नौगढ़ में सामने आयी BLO की करतूत, जिंदा को मुर्दा बताकर काट दिया है नाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जीवित लोगों को मृतक बनाकर बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर बसौली गांव के लोगों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता से फरियाद किया कि साहब हम लोग जिंदा हैं और न्याय की गुहार लगाई ।
इसके साथ साथ कहा जा रहा है कि नौगढ़ में इस बार ऐसे मतदाता भी मतदान करेंगे जो नाबालिग हैं। मतदाता सूची में इस तरह का खेल पद के दावेदारों ने जमकर खेला है और इस कार्य में इनका साथ दिया बीएलओ ने। पंचायत चुनाव के पहले बनी सूची में तरह तरह के खेल देखने को मिलने लगे हैं। कहीं पर जिंदा को मुर्दा दिखाया जा रहा है तो कहीं कम उम्र के वोटरों के नाम धड़ल्ले से शामिल किए जा रहे हैं।
मामला ग्राम पंचायत बसौली का है यहां प्रधान पद के दावेदारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में खेल कर दिया है। बीएलओ से सेटिंग कर ऐसे मतदाताओं ने नाम सूची में दर्ज कराए गए हैं जो नाबालिग हैं। बात यहीं खत्म नहीं हो रही है बीएलओ ने एक और कारनामा कर दिखाया है जो मतदाता है और जिंदा है, उनको मृतक बताते हुए इनके नाम को मतदाता सूची से हटा दिया है।
आरोप है कि बीएलओ के द्वारा बसौली के सतीश, घनश्याम, रंजना विश्वजीत , विकास ,सरिता फुलगेन, अंजना, प्रियंका, कविता समेत करीब 20 ऐसे नाम सूची में शामिल किए गए हैं जो अभी नाबालिग हैं। यहीं नहीं गांव के राधिका, गोविंद, निलेश, सत्य प्रकाश, नूरजहां, अरविंद, रीता, नंदिनी, रेखा, इंद्रावती, रामकेश, संगीता, रामचंदर, लाल साहेब, लालसा, श्याम सुंदर, धनसीरा, राम दुलारे , चंद्रलेखा, सोनमती शारदा समेत 25 जीवित लोगों को मृतक दिखाकर नाम सूची से काटकर विलोपित कर दिया गया है।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने मामले की जांच कराकर आरोपी बीएलओ के दंडात्मक कार्यवाही करने को कहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*