जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत चुनाव को लेकर BLO को दी गयी मतदाता सूची, डोर टू डोर बीएलओ करेंगे पुनरीक्षण कार्य

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में आगामी दिनों होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज होगयी है। इस क्रम में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी एक अक्तूबर से 12 नवम्बर तक बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्य एक अक्तूबर से शुरू होगा। बुधवार को तहसील में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पहले
 
पंचायत चुनाव को लेकर BLO को दी गयी मतदाता सूची, डोर टू डोर बीएलओ करेंगे पुनरीक्षण कार्य

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में आगामी दिनों होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज होगयी है। इस क्रम में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी एक अक्तूबर से 12 नवम्बर तक बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्य एक अक्तूबर से शुरू होगा। बुधवार को तहसील में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पहले चरण में 75 बीएलओ को दिया गया। इस दौरान उन्हें मतदाता सूची के साथ बुकलेट भी प्रदान किया गया।

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है। सकलडीहा तहसील के तीन ब्लॉक में कुल 307 बूथ बनाये गये है। वर्ष 2015 के अनुसार सकलडीहा विकास खंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 818 है। वही चहनिया के कुल 91 गांव में एक लाख 53 हजार 708 मतदाता है। धानापुर विकास खंड के कुल 84 गांव में 1 लाख 65 हजार 422 मतदाता है।

 

एक अक्तूबर से डोर टू डोर बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा 18 वर्ष के उम्र के मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल और सिफ्टेड नामों को हटाने के लिये बताया गया।

 

इस बाबत एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को पहले दिन मतदाता सूची और किट वितरण किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, प्रभारी निर्वाचन कार्यालय केहर सिंह, वीआरसी अमित यादव, अनिल यादव, सतीश, अजीत, चन्द्रभूषण, अशोक यादव आदि कर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*