मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं CDO साहब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बिना किसी सूचना के गायब होने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश जारी किया है।
बताते चलें कि मुख्य विकास अजितेंद्र नारायण लगातार जिला एवं विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी सूचना के एवं बिना किसी अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय व खंड कार्यालय छोड़ कर गायब रह रहे हैं, जो कि सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन है। ऐसे कृत्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी किया है ।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि जो अधिकारी बिना किसी छुट्टी या कारण बताए मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर कार्यालय को छोड़कर गायब हो रहे हैं उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*