जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जीत के बाद चंदौली समाचार से बोले गुड्डू यादव- नहीं टूटेगा चंदौली की जनता का भरोसा

जीत के बाद नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन बने सुनील यादव ने कहा कि यह जनता का प्यार है, जो कि एक बार फिर से हमारे परिवार को मिला है। तीन दशक से पिता व पत्नी के बाद एक बार फिर से उनके परिवार पर जनता ने भरोसा जताया है।
 
चंदौली जिले के नगर पंचायत के नए चेयरमैन बने सुनील यादव उर्फ गुड्डू, भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह को हराया, विरोधी दल के लोगों से की यह अपील
 

 

चंदौली जिले के नगर पंचायत चंदौली की चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव उर्फ गुड्डू यादव ने भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह को हराने के बाद जनता का आभार जताया है और कहा कि चंदौली नगर पंचायत की जनता ने एक बार फिर से उनके परिवार पर भरोसा कायम किया और निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीत दिलायी है। वह चंदौली की जनता के प्यार का कर्ज उतारने की कोशिश करेंगे और नगर पंचायत की मूलभूत समस्याओं का समाधान करके ऐतिहासिक विकास कार्य करने की कोशिश करेंगे। 

 chairman Sunil Yadav

आपको बता दें कि आज सुबह जैसे ही चंदौली नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ हुई, वैसे वैसे सुनील यादव की बढ़त बढ़ती गयी। पहले चरण की मतगणना से लेकर चौथे चरण तक वह अपनी बढ़त को बनाए रखें और उसके बाद उन्होंने कुल 4594 मत हासिल किया और 399 वोटों से  विजयी घोषित हुए। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह को 4195 मत मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे।

  chairman Sunil Yadav

इस मतगणना में कमजोर गिने जा रहे बसपा के उम्मीदवार देवी शरण उर्फ पंडित जायसवाल को कुल 1913 मत मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। पूर्व चेयरमैन और जीत का दावा करने वाले सुदर्शन सिंह 1097 मत पाकर चौथे स्थान पर बरकरार रहे।

 जैसे ही चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हुई उसके बाद काफी देर तक मतगणना से जुड़े लोगों में काफी देर तक मंथन करने लगे। वहां पर थोड़ी देर के लिए सारे कार्य बाधित हो गए और विजयी प्रत्याशी की घोषणा में भी देरी होने लगी। ऐसे में लगभग 1 घंटे लेट हुआ, लेकिन रिटर्निंग अफसर द्वारा सुनील  यादव को 399 मत से विजयी घोषित करके जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

 chairman Sunil Yadav
 
बताया जा रहा है कि जैसे ही सुनील अपना प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले तो उनके समर्थकों द्वारा उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वह जैसे ही मतगणना परिसर से बाहर आए तो मौके पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित सपा के कार्यकर्ता मौके पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंच गए। 

जैसे ही यह हुजूम देखा गया तो मौके पर चंदौली कोतवाल भी अपने आप हूटर बजाते हुए पहुंचते और सुनील को सुरक्षा की दृष्टि से अपनी गाड़ी में बैठा था उन्हें जनता से दूर करते हुए उनके घर छोड़ने के लिए निकल पड़े। लेकिन उनके छोटे भाई को जनता ने माला पहनाकर पूरे नगर में भ्रमण कराया और उन्होंने जीत के लिए लोगों का आभार जताया। सुनील यादव उर्फ गुड्डू यादव की जीत से नगर की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला।

 chairman Sunil Yadav

जीत के बाद नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन बने सुनील यादव ने कहा कि यह जनता का प्यार है, जो कि एक बार फिर से हमारे परिवार को मिला है। तीन दशक से पिता व पत्नी के बाद एक बार फिर से उनके परिवार पर जनता ने भरोसा जताया है। वह नगर पंचायत चंदौली के लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित रहेंगे। निर्दल होने के वाबजूद वह विकास कार्यों को गति देने के लिए समर्पित रहेंगे और प्रदेश की सरकार के साथ कंधा मिलाकर विकास के लिए कार्य करेंगे। 

साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के लोगों से  कहा कि इसे जनता का ही सम्मान माना जाना चाहिए। इसे किसी को अपनी प्रतिष्ठा से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उनकी प्रतिष्ठा के साथ-साथ मेरी भी प्रतिष्ठा इस चुनाव में जुड़ी हुई थी। इसलिए हम सभी लोगों के साथ पूरी नगर पंचायत चंदौली के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं और चंदौली नगर पंचायत के विकास में सभी से सहयोग की अपील करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*