चंदौली पुलिस ने सकुशल चुनाव के पहले वोटर, सपोर्टर और उम्मीदवारों पर भी की कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुरे जिले में हजारों लोगों के खिलाफ तरह तरह की कार्रवाई की है । सकुशल चुनाव संपन्न करामे के लिए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गयी है । इसका आकड़ा जारी करते हुए चंदौली पुलिस ने मीडिया से जानकारी साझा की है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्यों/अपराधियों/अराजकतत्वों तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। चन्दौली पुलिस द्वारा अब तक की कृत कार्यवाही का विवरण निम्न है——-
1- 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही- 48081 व्यक्ति
2- 116(03) सीआरपीसी की कार्यवाही- 42736 व्यक्ति
3- 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही- 638
4- 113 सीआरपीसी की कार्यवाही- 3182
5- 151 सीआरपीसी की कार्यवाही- 1157
6- एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही- 182
7- गुण्डा एक्ट- 114
8- जिलाबदर- 10
9- गैंगस्टर एक्ट- 42
10- कुल लाइसेंसी शस्त्र- 6841 में 6322 जमा
11- एच0एस0- 291
12- अवैध शस्त्रों की बरामदगी व गिरफ्तारी- 60 व्यक्ति गिरफ्तार/30 तमंचा, 51 कारतूस, 03 खोखा कारतूस व 30 चापड़ बरामद
13- अवैध शराब- 129 गिरफ्तार, 18667 लीटर बरामद
नोट- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 482 प्रत्याशियों/व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*