सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बैठक में होंगे कई बड़े फैसले
जिला पंचायत सदस्यों व अधिकारियों की बैठक में कामकाज की रूपरेखा तैयार की जाएगी और विभिन्न समितियों के बारे में भी विचार विमर्श होगा
चंदौली जिले में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर काम करने का अवसर दिया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह अध्यक्ष व सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद उसी दिन दोपहर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सदस्यों व अधिकारियों की बैठक होगी और कामकाज की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
चंदौली सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विलंब से हो रहे हैं। प्रदेश भर में जिला पंचायतों का कार्यकाल लगभग चार माह पहले ही समाप्त हो गया था और इसका असर विकास कार्यों पर भी पड़ रहा था। वैसे तो इसके कारण जिला पंचायत से कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विराम भी लग गया था।
अब जब निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, ताकि सबको शपथ दिलायी जा सके।
इसके बाद 12 जुलाई को ही सभागार में जिला पंचायत सदस्यों व अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, रोजगार से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इसमें पिछली बैठकों के एजेंडों व इन पर अब तक हुई कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं भविष्य में विकास की रणनीति तैयार की जाएगी।
समितियों का भी होगा गठन
जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के लिए गठित होने वाली विभिन्न समितियों के बारे में भी विचार विमर्श होगा। इन समितियों का ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण समेत अन्य योजनाओं पर नियंत्रण होता है और उन्हीं के अनुमोदन पर यहां कार्य होता है। इसलिए इनके गठन में भी शीघ्रता दिखाई जाएगी। ताकि जिला पंचायत का कामकाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*