जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया ठेकहा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का लोकार्पण

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सक्रिय प्रयास से गांव में विकास की गति तेज हुई है।
 

 ग्राम पंचायत ठेकहा में लाखों के कार्यों का शुभारंभ

ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन के प्रयासों की सराहना

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह गांव वालों को दिया भरोसा 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेकहा में रविवार की शाम को सम्पन्न विभिन्न विकास कार्यों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, जो विकास कार्यों के प्रति उत्साह को दर्शाती है।

लोकार्पण के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण अब गांवों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और विकास की गति तेज हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन ने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन, शौचालय निर्माण, तथा राशन कार्ड वितरण जैसे जनहित के कार्य सफलतापूर्वक कराए गए हैं। इसके अलावा, ग्राम में सीसी रोड, पक्की नाली और सीवर लाइन जैसी आधारभूत सुविधाओं का निर्माण भी कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को दैनिक जीवन में काफी राहत मिली है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सक्रिय प्रयास से गांव में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब बिना किसी बिचौलिए के सीधे जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता, शिक्षा और सामूहिक सहयोग पर जोर दिया और कहा कि गांव की प्रगति में जनता की सक्रिय भागीदारी सबसे अहम होती है।

लोकार्पण कार्यक्रम में राजू सिद्दिकी, रजनीश सिंह, दुधनाध यादव, रिंकू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*