ऐसा होगा प्रधान व बीडीसी कंडीडेट का बैलट पेपर, जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतपत्रों के रंग व रूप का निर्धारण करके मतपत्रों को फाइनल करना शुरू कर दिया है। इसमें प्रधान पद के लिए हरा, बीडीसी को नीला, पंचायत सदस्य को सफेद तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।
इसके साथ ही साथ प्रत्याशियों को गंवई परिवेश में प्रचलित सिंबल आवंटित किए जाएंगे। ताकि गांवों के कम पढ़े-लिखे मतदाताओं को दिक्कत न होने पाए।
14.42 लाख हैं मतदाता
चंदौली जिले में 14.42 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को संपन्न कराने के लिए आयोग ने पहले ही 56 लाख से अधिक मत पत्र भेज दिया है।
56 लाख से अधिक मतपत्र मंगाए गए
आयोग के फैसले के अनुसार इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ मतदान होगा। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक पद पर चुनाव के लिए 14 लाख के हिसाब से कुल 56 लाख से अधिक मत पत्र मंगवाए हैं।
ऐसा होगा रंग
ग्राम प्रधान पद के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीला, ग्राम पंचायत सदस्य सफेद और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मत पत्र रहेगा। इस बार सिंबल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं चुनाव चिन्ह
प्रत्याशियों को पूर्व के चुनावों में आवंटित होने वाले गवंई परिवेश वाले सिंबल ही दिए जाएंगे। मसलन अनाज ओसाता किसान, कार, अनार, अंगूठी, आटो रिक्शा, चारपाई, केटली आदि सिंबल दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए कि गांव के कम पढ़े-लिखे मतदाताओं को चुनाव चिह्नों को पहचानने में किसी तरह की परेशानी न होने पाए। वहीं एक साथ सभी पदों के लिए मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को चार बैलेट पेपर पर मुहर लगाने में समय लगेगा। पोलिंग पार्टी के सामने समय से मतदान संपन्न कराने की चुनौती होगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंगों के मत पत्र होंगे। चुनाव की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया चालू होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*