DM व SP द्वारा पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए किया जा रहा है भ्रमण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिला निर्वाचन अधिकारी पं0/ जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए भ्रमण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए लगातार पुलिस/ प्रसाशन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद में मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश मतदाताओं व एजेंट को दिया जा रहा है।
मतदान केंद्रों के 200 मीटर एरिया में भीड़ एकत्रित रहने वाले मकान मालिक को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़भाड़ वाले जगहों की वीडियोग्राफी की जा रही हैं। बुजुर्ग महिला व पुरूष एवं गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने के लिए निर्देश दिए। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य प्लेटफार्म पर पुलिस विभाग द्वारा पैनी नजर बनी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*