जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BDO साहब देखिए क्या इसीलिए गांवों में बनवाया है कूड़ाघर, फेल हो रही घर-घर कूड़ा उठाने की योजना

चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में कूड़ा एकत्र करने के लिए कूड़ाघर का निर्माण कराया गया है। हर कूड़ाघर के निर्माण पर चार लाख रुपये खर्च हुए हैं। इनमें में कुछ कूड़ाघरों में लोगों ने चारा मशीन रख दिया है।
 

इलिया ग्राम पंचायत का देख लीजिए नमूना

4 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी दिख रहे गलियों में कूड़े के ढेर

चारा मशीन रखकर गांव के लोग कर रहे हैं इस्तेमाल 

चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में कूड़ा एकत्र करने के लिए कूड़ाघर का निर्माण कराया गया है। हर कूड़ाघर के निर्माण पर चार लाख रुपये खर्च हुए हैं। इनमें में कुछ कूड़ाघरों में लोगों ने चारा मशीन रख दिया है। 42 पंचायतों में लाखों रुपये खर्च कर कूड़ा गाड़ी भी खरीदी गई है, लेकिन कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। इससे गलियों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। वहीं गांव के लोगों ने कूड़ाघर को अपने काम में यूज करना शुरू कर दिया है।


स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में भी घर-घर कूड़ा उठान की योजना बनाई गई है। इसके तहत इलिया क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में 4-4 लाख की लागत से कूड़ाघर बनाए गए हैं। जहां लोगों के घरों से निकलने वाला कूड़ा एकत्र किया जाना है। घरों से कूड़ा कलेक्शन के लिए 42 कूड़ा गाड़ियां भी खरीदी गई हैं, लेकिन कूड़ाघर बनने के एक साल बाद भी कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। इससे गांवों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। बेलावर, मनकपड़ा, बरहुआ, ढोढनपुर बेन, कलानी, जिगना आदि गांवों में गंदगी से बीमारियां फैलने का लोगों को डर सता रहा है। बेलावर गांव में तो कूड़ाघर में कूड़ा की जगह चारा मशीन और कूड़े की गाड़ियां रखी गई हैं। 


कूड़ाघर का निर्माण गांव से दूर होना चाहिए, लेकिन ढोढनपुर गांव से सटे ही कूड़ाघर का निर्माण करा दिया गया है। अगर यहां कूड़ा एकत्र होगा तो दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। बीमारी भी फैल सकती है। मनकपड़ा गांव का कूड़ाघर एक किमी दूर बनाया गया है, लेकिन वहां जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। ऐसे में कूड़ा उठान शुरू भी हुआ तो कूड़ाघर तक पहुंचेगा कैसे, यह बड़ी समस्या है। 


इस सम्बंध में बीडीओ बी दिनेश सिंह काकहना है कि गांवों की समस्या संज्ञान में है। जल्दी ही कूड़ा उठान की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub