DPRO की पहली चेकिंग में फेल हो गए कई सेक्रेटरी, कोई नॉट रीचबल तो कई के फोन मिले बंद
पंचायत भवन को 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का हैं निर्देश
नियमित रूप से बैठेंगे सचिव व पंचायत सहायक
पहली चेकिंग में लापता मिले आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को नोटिस जारी
चंदौली जिले में ग्रामीण जनता को बार-बार ब्लॉक व तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इस मंशा से सरकार ने प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनवाने पर जोर दिया था। पंचायत भवन बन जाने के बाद भी सचिवों व पंचायत सहायकों द्वारा पंचायत भवन न खोलने की शिकायत काफी दिनों से मिलती रही है। अधिकारियों के आदेश के बाबजूद इस तरह की शिकायतों में कमी नहीं आई। ऐसे में अब पंचायती राज विभाग ने कलस्टर तैयार करते हुए बकायदा रोस्टर प्लान बनाकरर सेक्रेटरी की ड्यूटी ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों पर लगाने के लिए विधिवत रोस्टर सीट तैयार कर लिया किया गया है। जिलास्तरीय अधिकारी कभी भी लिस्ट के अनुसार वीडियो कॉलिंग करके सचिव के ड्यूटी को चेक करेंगे।
इसी के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा के निर्देश पर ओआर रुम ने वीडियो कॉलिंग करके कई सचिवों की ड्यूटी जाननी चाही तो आधा दर्जन से अधिक सचिवों का कॉल नहीं लगा, जिसका फोन लगा तो उनका मोबाइल बंद मिला। जिसपर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सभी सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ की कार्रवाई से सचिवों में हड़कंप मच गया है।
शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने गांवों में बने पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवों को बैठने का निर्देश दिया है और प्रतिदिन पंचायत भवनों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग जिले से की जा रही है। शुक्रवार को जब जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्थापित हए मॉनिटरिंग रूम से डीपीआरओ के निर्देश पर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने ग्राम सचिवों को वीडियो कॉलिंग करना शुरू किया तो आधा दर्जन से अधिक सचिवों के फोन नहीं लगे। कई लोगों के फोन बंद मिले। कर्मचारियों ने इसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा को दी। जिसपर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शहाबगंज ब्लाक में तैनात सचिव राम प्रसाद, साहब सिंह, राजेन्द्र भारती, चंद्रबली, अस्थामा, विकास खंड नियामताबाद के सुमित, सदर के आरबी यादव, बरहनी से रितेश, दीपेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने सभी सचिवों व पंचायत सहायकों को यह निर्देश दिया है कि वें ड्यूटी के प्रति लापरवाही ना करें। रोस्टर के अनुसार सचिव पंचायत भवनों को मौजूद होकर जनता के काम करें। वहीं पंचायत सहायक प्रतिदिन 10 से शाम 5:00 बजे तक पंचायत भवन में ड्यूटी दें। इसकी जांच किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की जा सकती है। चेकिंग के पहले ही डीपीआरओ के एक्शन से सचिवों में हड़कंप व्याप्त है। वहीं कई लापरवाह लोगों पर गाज गिरने की संभावना तेज हो गयी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







