जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का असर : जिलाधिकारी की फटकार के बाद DPRO साहब आ गए एक्शन में

पंचायत सहायक कुमारी सुमन नदारद मिली तो वहीं शौचालय आधा अधूरा दिखा। इसके कारण उनकी सेवा समाप्ति की तैयारी है। साथ ही ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया है।
 

जानिए नौगढ़ के किन  लापरवाह प्रधानों पर गिरने वाली है गाज

ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी को होगा खुलासा

गंदगी भरे बंद पंचायत भवन और गायब सहायक

अब नहीं चलेगा कोई और बहाना

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की सख्त चेतावनी के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा अब एक्शन मोड में हैं। चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ की कई ग्राम पंचायतों में छाई लापरवाही और मनमानी पर डीपीआरओ ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर जमकर फटकार लगाई।

DPRO Niraj Sinha


जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में सामने आई गंभीर अनियमितताओं ने ग्राम प्रधानों और पंचायत सहायकों की नींद उड़ा दी है। कई ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक महीनों से नदारद हैं, शौचालय बंद पड़े हैं और पंचायत भवनों पर ताले लटक रहे हैं। अब जिलाधिकारी के आदेश पर कई प्रधानों और सचिवों को नोटिस भेजा जा रहा है और जिम्मेदार पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


 इन पंचायतों में हिला दिया सिस्टम

 ग्राम पंचायत अमदहां (चरनपुर)

पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी जून महीने से गायब मिलीं तो ग्राम प्रधान मंजू देवी और सचिव अश्वनी कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली, जिससे दोनों को नोटिस जारी हुआ। 

DPRO Niraj Sinha

 ग्राम पंचायत  जनकपुर
पंचायत सहायक शिवांगी राव पूरे महीने में केवल 3 दिन ऑनलाइन उपस्थित रही। इसलिए इन पर भी नजर रखी जाएगी। 

पंचायत भवन तक जाने का रास्ता तक नहीं ........ 
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने चंदौली समाचार को बताया कि पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद को प्रतिकूल प्रविष्टि और प्रधान को नोटिस की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

DPRO Niraj Sinha


 ग्राम पंचायत चिकनी
पंचायत  सहायक बबूंदर यादव जून में एक दिन भी ड्यूटी पर नहीं आए, जिससे उनकी सेवा समाप्ति और प्रधान-सचिव को शौचालय मरम्मत का आदेश जारी किया गया है।

 ग्राम पंचायत  मगरही
पंचायत सहायक कुमारी सुमन नदारद मिली तो वहीं शौचालय आधा अधूरा दिखा। इसके कारण उनकी सेवा समाप्ति की तैयारी है। साथ ही ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया है।

DPRO Niraj Sinha

 ग्राम पंचायत  बैरगाढ़
पंचायत सहायक फूलन देवी जून से अनुपस्थित दिख रही हैं।  पंचायत सचिव की सेवा समाप्ति और शौचालय चालू कराने का आदेश जारी किया गया है।

 ग्राम पंचायत  देवखत व मलेवर भी निगरानी में 
देवखत पंचायत भवन में ताला लगा मिला।  गंदगी मिलने पर  दूसरे सफाईकर्मी की तैनाती के निर्देश जारी किए गए। पंचायत मलेवर में शौचालय बेकार दिखा और हैंडपंप भी सूखा था। यहां के प्रधान और पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


 चंदौली समाचार की लगातार पड़ताल के बाद डीएम की चेतावनी रंग लाई
लगातार मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को दी गई कड़ी फटकार के बाद डीपीआरओ ने सुबह से ही कार्रवाई का बिगुल बजा दिया है। अब फर्जी हाजिरी, अनुपस्थित कर्मचारी और निष्क्रिय सचिव-प्रधानों को बख्शा नहीं जाएगा जिलाधिकारी की अगुवाई में पंचायत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्रवाई की यह पहली बड़ी लहर मानी जा रही है। आने वाले दिनों में लापरवाह जनप्रतिनिधियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*