जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टिमिलपुरा का सफाईकर्मी सुरेन्द्र चौहान सस्पेंड, डीपीआरओ ने की कार्रवाई

सफाई के काम में इस घोर लापरवाही को देखते हुए डीपीआरओ ने मंगलवार को सफाई कर्मी सुरेंद्र चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बरहनी ब्लॉक से अटैच कर दिया।
 
 

डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को किया निलम्बित

नए साहब के तेवर से मचा हड़कम्प

निलंबित करते हुए बरहनी ब्लॉक से किया गया अटैच

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक के टिमिलपुरा गांव के सफाई कर्मी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत के बाद  अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने तथा टिमिलपुरा गांव में साफ सफाई नहीं करने के मामले को संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह ने निलंबित कर दिया है। इससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के टिमिलपुरा गांव के सफाई कर्मी सुरेंद्र चौहान की मनमानी से आजिज आकर  ग्रामीणों ने लिखी शिकायत की थी, जिस पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने जांच किया तो गांव के मंदिर वाले रास्ते की सफाई पिछले 6 महीने से सफाई कर्मी द्वारा नहीं की गई थी। बार-बार उसको लेकर ग्रामीण शिकायत कर रहे थे और  सफाई कर्मी झूठ सफाई दिखाकर मामले पर पर्दा डाल रहा था।

जब सावन महीने में वार्षिक पूजा काली मंदिर पर आयोजित हुआ, तो उसको लेकर ग्रामीणों ने पुनः शिकायत किया। जिस पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा रोस्टर लगाकर अन्य गांव के सफाई कर्मियों से सफाई करवाई। उस दौरान भी गांव का सफाई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। तो इसकी रिपोर्ट एडीओ पंचायत द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह को सौंपी दी।

सफाई के काम में इस घोर लापरवाही को देखते हुए डीपीआरओ ने मंगलवार को सफाई कर्मी सुरेंद्र चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बरहनी ब्लॉक से अटैच कर दिया।
 
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गांव में साफ सफाई रखना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सफाईकर्मियों की है। निर्देश के बावजूद भी आदेशों की अवहेलना करना एवं ग्रामीणों को परेशान करना दंड की श्रेणी में आता है, जिसके फल स्वरुप टिमिलपुरा गांव के सफाईकर्मी के ऊपर कार्यवाही की गई है और नियमानुसार बहाली नहीं होने तक आधा वेतन दिया जाएगा। वर्तमान समय में उसे बरहनी ब्लॉक से अटैच कर दिया गया है।

साथ ही डीपीआरओ ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सफाईकर्मी गांव में लापरवाही बरतेगा, उन सभी के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। टिमिलपुरा गांव के सफाई कर्मी के ऊपर कारवाई से लापरवाह सफाईकर्मियों में हड़कंप मची हुयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*