एकौनी गांव के प्रधान को मिली धमकी, एसपी से लगायी गुहार
ग्राम प्रधान को वाट्सएप अकाउंट पर मैसेज भेजकर धमकी
जातिगत गाली देकर किया जा रहा परेशान
एसपी से की कार्रवाई की मांग
चंदौली जिले के एक ग्राम प्रधान को वाट्सएप अकाउंट पर मैसेज भेजकर धमकी देने के साथ साथ उनको गाली भी दी जा रही है। ग्राम पंचायत एकौनी के ग्राम प्रधान आकाश कुमार को एक अनजान व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी मिली है। इसके बाद समय ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को प्रार्थना पत्र सौंप कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि एकौनी गांव के ग्राम प्रधान आकाश कुमार को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर एक अनजान व्यक्ति के द्वारा परिवार के लोगों का नाम पता मांगा जा रहा है तथा उनको लेकर जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली भी दी जा रही है। इसी बात से परेशान आकाश कुमार ने पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार से सोमवार को मुलाकात की। साथ ही मैसेज करने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं शिकायत सुनने के बाद जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि लगातार मिल रही धमकी से परेशान युवक की मदद की जाएगी और मैसेज करके परेशान करने वाला का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*