जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व प्रधान समेत चार पर मुकदमा, सरकारी हैंडपंप के दुरुपयोग का आरोप

महुआरी खास गांव में सरकारी हैंडपंप को कुछ लोगों द्वारा चहारदीवारी के अंदर लगाकर उसका निजी उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में गांव के कृष्ण कुमार ने बीडीओ से शिकायत की थी।
 

पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चहारदीवारी के अंदर सरकारी हैंडपंप लगवाने पर हुई कार्रवाई

महुवारी खास गांव का मामला

चंदौली जिले के चहनिया के महुआरी खास गांव में सरकारी हैंडपंप चहारदीवारी के अंदर लगवाने के आरोप में बलुआ थाने में पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि महुआरी खास गांव में सरकारी हैंडपंप को कुछ लोगों द्वारा चहारदीवारी के अंदर लगाकर उसका निजी उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में गांव के कृष्ण कुमार ने बीडीओ से शिकायत की थी।

बताते चलें कि बीडीओ ने इसकी जांच कराई। इसके बाद डीपीआरओ ने महुआरी खास गांव के पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव, सियाराम प्रजापति, नंदलाल वर्मा और मोहन सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित नंदन और ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह ने बीते 31 जनवरी को उपनिदेशक वाराणसी मंडल, जिलाधिकारी चंदौली को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी।

इस संबंध में बलुआ थाने के निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub