जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत के उपचुनाव में 4 ग्राम प्रधान विजयी, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को मिली शानदार जीत

संपन्न हुए इस चुनाव में तेजोपुर से पूर्व प्रधान की पत्नी बिंदु देवी और लाल साहब के बीच सीधी टक्कर देखने को मिला जबकि ककरही में मनीष यादव और उर्मिला देवी के बीच कांटे की टक्कर रही।
 

बरहनी ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद पर निर्मला और बिंदु हुई विजयी

धानापुर ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद पर सुरेश व राधिका हुई विजयी

सकुशल मतगणना संपन्न होने के बाद दिए गए प्रमाणपत्र

चंदौली जिले  में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों के लिए उप चुनाव के दौरान 4 ग्राम प्रधान व एक बीडीसी प्रत्याशी के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें धानापुर ब्लॉक के कवई पहाड़पुर ग्राम पंचायत में उप चुनाव के दौरान कांटे की टक्कर रही। वहां राधिका देवी विजयी रहीं। जबकि गजेंद्रपुर ग्राम पंचायत से सुरेश यादव विजई हुए। बरहनी ब्लॉक के ककरही से निर्मला देवी तथा तेजोपुर से बिंदु सिंह को जीत हासिल हुयी है।

 सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई और मतगणना के समाप्ति के दौरान प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर विजई घोषित किया गया।  बरहनी के दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा एक ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

gram panchayat

बता दें कि मंगलवार को बरहनी ब्लाक के दो ग्राम पंचायत ककरहीं और तेजोपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए मतदान का नतीजा गुरुवार को घोषित कर दिया गया।  तेजोपुर से बिंदु देवी ने 586 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी लाल साहब को 81 मतों से परास्त कर जीत हासिल की। वहीं ककरही में निर्मला देवी 637 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष यादव को 27 वोट से हराकर प्रधान पद पर काबिज हुईं।

उनके जीत से गांव में उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। मंगलवार को हुए पंचायत चुनाव में  तेजोपुर में 1586 वोट में 1133 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमे कुल 1091 मत वैध थे। यहां से  बिंदु देवी को 586 मत मिले और ककरहीं में 1530 वोट में 1261 मत पड़े जिसमें से 14 अवैध हो गए।  यहां से निर्मला देवी 27 वोट से विजई हुईं ।
       gram panchayat
तेजोपुर ग्राम प्रधान रामप्रकाश सिंह और ककरही ग्राम प्रधान उर्मिला यादव की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिससे ग्राम प्रधान का पद खाली हो गया था। संपन्न हुए इस चुनाव में तेजोपुर से पूर्व प्रधान की पत्नी बिंदु देवी और लाल साहब के बीच सीधी टक्कर देखने को मिला जबकि ककरही में मनीष यादव और उर्मिला देवी के बीच कांटे की टक्कर रही।

gram panchayat

 धानापुर ब्लॉक पर उपचुनाव के मतदान की गणना शुरु की गई, जिसमें गजेंद्रपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान उम्मीदवार सुरेश यादव को 404 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश पांडेय को 82 मतों से हराकर जीत हासिल की। वहीं क्षेत्र पंचायत प्रसहटा के चुनाव में तनु मिश्रा जीत हासिल की। उन्हें कुल 368 मत मिले । कवई पहाड़पुर ने कुल प्रधानपद के पांच उम्मीदवार थे। जिस में राधिका देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को 90 वोटों से परास्त कर  जीत हासिल की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*