जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चंदौली जिले में 20 फरवरी को नामांकन कराया जाएगा। इसके लिए सुबह 10:00 से सायं 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
 

ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर 20 फरवरी को होगा नामांकन

2 मार्च को होगा मतदान एक साथ मतदान

4 मार्च को मतगणना के बाद जारी होंगे परिणाम


चंदौली जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिले में अधिसूचना करते हुए बताया है कि 20 फरवरी को प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके बाद 2 मार्च को आवश्यकता पड़ने पर मतदान और 4 मार्च को मतगणना कराई जाएगी। इसकी सूचना 16 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों की ओर से जारी कर दी जाएगी। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चंदौली जिले में 20 फरवरी को नामांकन कराया जाएगा। इसके लिए सुबह 10:00 से सायं 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार उम्मीदवारी वापस लेने का इच्छुक रहेगा तो उसे 22 फरवरी को 10:00 से 3:00 तक मौका दिया जाएगा। इसके बाद 22 फरवरी को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा ।

Gram Panchayat Members

विज्ञप्ति में बताया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर 2 मार्च को सबेरे 7:00 से सायंकाल 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा और उसके उपरांत 4 मार्च को सबेरे 8:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और मतगणना के पश्चात विजेताओं का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

 इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए चंदौली जिले की जिला अधिकारी ईशा दुहन ने सभी को निर्देशित किया है कि इसकी सूचना सार्वजनिक रूप से 16 फरवरी को जारी कर दी जाए और स्थानीय स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*