संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर खुफिया विभाग की सक्रियता बढ़ी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
एडीजी इंटेलिजेंस ने खुफिया विभाग को पंचायत चुनावों के मद्देनजर गांवों में 11 विंदुओ पर जानकारी जुटाने का दिया निर्देश गांवों में प्रेम प्रपंच व अवैध संबंधों को लेकर होने वाले विवादों पर खुफिया विभाग की नजर है । इसके अलावा गांवों में अचानक नये बने पूंजीपतियों पर रखी जा रही है निगाह उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है।
ऐसे में पंचायत चुनावों की गम्भीरता को देखते हुए गृह विभाग ने अपनी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है।पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी को देखते हुए खुफिया एजेंसियां गांव-गांव जाकर अवैध संबंध और प्रेम-प्रसंग के मामले ढूंढ़ रही है। एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर द्वारा एक पत्र जारी किया गया है।जिसमें उन्होंने पंचायत चुनावों के मद्देजनर 11 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है।
इन बिंदुओं में एक बिंदू अवैध संबंध को लेकर भी है। पंचायत चुनाव में यह मामले किसी बड़े विवाद की वजह न बन जाएं, इसके लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है। एलआईयू और इंटेलिजेंस को हर गांव में जारी अवैध संबंधों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा गया है।
वहीं मौजूदा समय में गांवों की क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद जैसी स्थिति आदि बिंदुओं पर जानकारी जुटाने को कहा गया है। इसकी वजह बताई जा रही कि इस तरह के मामले कई बार बड़ा रूप ले लेते हुए बवाल की वजह बन जाते हैं।
चुनाव के दौरान इसको लेकर ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इसके अलावा जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी इकठ्ठा किए जा रहे हैं। गांवों में उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो अचानक से पैसे वाले हो गए है। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से जानकारी मांगी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*