जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम प्रधान बनवा रहे घटिया सीमेंट से आरसीसी रोड, वीडियो बनाने पर करने लगे मारपीट

इसी बात से प्रधान पक्ष के लोग नाराज हो गए और उसके घर पर आकर गाली गलौंज करने लगे। जब उसकी माता कृष्णावती देवी ने गाली गलौंज करने से मना किया तो वे लोग उसकी माता को मारने पीटने लगे।
 

 पीड़ित प्रेम कुमार पांडेय ने की एसपी से शिकायत

पुलिस को दी घटना की जानकारी

  खड़ान गांव में आरसीसी रोड में डुप्लीकेट सीमेंट का उपयोग

चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड के खड़ान गांव में ग्राम प्रधान द्वारा खराब सीमेंट लगाकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जब इसकी शिकायत का वीडियो बनाकर गांव के एक व्यक्ति ने मामले को अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाने की कोशिश की तो यह बात ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों को अच्छी नहीं लगी। उनके परिवार के लोगों ने मिलकर वीडियो बनाने वाले को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद फरियादी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

धानापुर विकास खंड के खड़ान गांव में प्रधान पक्ष के लोगों ने एक महिला सहित उनके दो पुत्रों को पीट दिया है। घटना को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपने पहुंचे प्रेम कुमार पांडे ने बताया कि गांव में आरसीसी रोड का निर्माण हो रहा था और उसमें डुप्लीकेट सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था, जिसका वीडियो उनके द्वारा बनाया था।

इसी बात से प्रधान पक्ष के लोग नाराज हो गए और उसके घर पर आकर गाली गलौंज करने लगे। जब उसकी माता कृष्णावती देवी ने गाली गलौंज करने से मना किया तो वे लोग उसकी माता को मारने पीटने लगे। बचाव करने आए उनके दो अन्य भाइयों प्रवीण व समीर को भी लोगों ने मारा पीटा।

इसके बाद लोगों से मिल रही धमकी के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से घटना का संज्ञान लेते हुए मदद का भरोसा दिलाया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*