जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस के खिलाफ ग्राम प्रधानों की मीटिंग, कार्रवाई की जगह समझौता करा रहे दारोगाजी

चहनियां विकास खण्ड के कैली प्रधान जवाहिर राम अपने परिजनों संग 10 अक्टूबर को अपने घर लौट रहे थे। चांदपुर में कुछ लोगो ने प्रधान समेत परिजनों को मारपीट कर छिनैती किया।
 

ग्राम प्रधान के खिलाफ हुयी घटना से संघ आक्रोशित

मारपीट व छिनैती की घटना पर अब तक नहीं हुयी कार्रवाई

टालमटोल कर रही है अलीनगर की पुलिस

चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शनिवार को ग्राम प्रधान कैली जवाहिर राम के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट व छिनैती की घटना घटित होने के बाद अलीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अलीनगर पुलिस के रवैए पर आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने बैठक करके विरोध जताया और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

ग्राम प्रधानों का कहना है कि अलीनगर थाने की पुलिस कार्रवाई करने के बजाए वादी पर सुलह करने के लिए दबाव दे रही है। इसी के विरोध में आक्रोशित दर्जनों ग्राम प्रधान ने चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में शनिवार को बैठक कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र लिखा और पीड़ित के लिए न्याय की गुहार लगायी है। अगर जल्द कोई पहल नहीं हुयी तो पुलिस के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

Gram pradhan meeting

बताया जा रहा है कि चहनियां विकास खण्ड के कैली प्रधान जवाहिर राम अपने परिजनों संग 10 अक्टूबर को अपने घर लौट रहे थे। चांदपुर में कुछ लोगो ने प्रधान समेत परिजनों को मारपीट कर छिनैती किया। इसके बाद प्रधान द्वारा अलीनगर थाने में तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर चहनियां खण्ड विकास कार्यालय परिसर स्थित एक भवन में प्रधान संघ ने बैठक कर नाराजगी ब्यक्त किया।

प्रधानों ने कहा कि अगर अलीनगर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान के साथ हुई घटना का रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो प्रधान संघ जिला ईकाई के प्रधानों संग धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार करेगी। एक ओर मुख्यमंत्री योगी का अपराधियों व गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है। वहीं पुलिस के कुछ लोग सुस्त बने हुए हैं और एक्शन लेने के बजाय मामले को दबाने व पीड़ित से सुलह कराने पर जोर डालते हैं, लेकिन प्रधान संघ ऐसी हरकत पर चुप नहीं बैठेगा।

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव, प्रधानपति गृजेश सिंह, सतीश गुप्ता, राजनाथ सिंह यादव, जयराम शास्त्री, सुभाष चंद्र, सुनील सिंह, राकेश यादव सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*