जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फोन करके सरकारी गुंडे ने दी ग्राम प्रधान को धमकी, जानिए कहां का है मामला

ग्राम प्रधान ने बताया कि वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए लेखपाल को बुलाया गया था। इसी बात से नाराज होकर वह फोन पर धमकी दे रहे थे।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव के प्रधान को धमकी

फोन की रिकॉर्डिंग लेकर पहुंचे थाने

जानिए क्या है पूरा मामला

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव के प्रधान सुनील कुमार चौहान ने अलीनगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव में रहने वाले इंदल यादव पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। वह अपने आप को सरकारी गुंडा कहते हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधान को अलग तरीके से धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं।

gram pradhan threaten

 ग्राम प्रधान ने बताया कि वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए लेखपाल को बुलाया गया था। इसी बात से नाराज होकर वह फोन पर धमकी दे रहे थे। इसकी रिकॉर्डिंग की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

चंदौली समाचार से बातचीत करते हुए सुनील कुमार चौहान ने बताया मेरे फोन नंबर 7905433648 पर इंदल यादव ने 6387545427 फोन नंबर से फोन करके धमकी दिया है।  इसकी पूरी कॉल डिटेल उनके पास है और इसी आधार पर वह पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ताकि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और पंचायत के चुने प्रतिनिधि को धमकी देने वाले पर एक्शन लिया जा सके।

gram pradhan threaten

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*