जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह के साक्षी बनेंगी चंदौली की सीमा गुप्ता, पूर्वांचल की 5 ग्राम पंचायतों में हैं शामिल

विशेष रूप से, नदिहार के प्रधान रवि सिंह ने न केवल डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की प्रभावी व्यवस्था लागू की, बल्कि ग्राम पंचायत को एक लाख 80 हजार रुपये की आय भी दिलाई।
 

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

उत्कृष्ट पंचायत कार्यों के आधार पर हुआ प्रतिनिधियों का चयन

चंदौली की सीमा गुप्ता को मिला है सीएम अवार्ड में प्रथम रैंक

जानिए इनको किस काम के लिए मिल रहा है पुरस्कार

15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में पूर्वांचल के पांच ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे। यह अवसर उन ग्राम प्रधानों को प्रदान किया गया है, जिन्होंने अपनी पंचायतों में फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर एक नया मानदंड स्थापित किया है। इसमें चंदौली जिले की सीमा गुप्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने लीक से हटकर काम किया है।

पंचायती राज निदेशालय के निर्देश पर इन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इसमें मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लॉक के नदिहार ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान रवि सिंह, जौनपुर के रामपुर ब्लॉक से पाल्हनपुर ग्राम पंचायत के सुरेश मौर्या, चंदौली के चकिया ब्लॉक के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत से सीमा गुप्ता, सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत से परमेश्वर और वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक से भीषमपुर ग्राम पंचायत के राकेश कुमार सिंह को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

जिला पंचायतीराज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन प्रधानों का चयन स्वच्छता, पेयजल, प्लास्टिक निस्तारण, आवास योजनाओं के क्रियान्वयन, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, और पंचायत भवन सुधार जैसे क्षेत्रों में प्रभावी कार्य करने के लिए किया गया है।

विशेष रूप से, नदिहार के प्रधान रवि सिंह ने न केवल डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की प्रभावी व्यवस्था लागू की, बल्कि ग्राम पंचायत को एक लाख 80 हजार रुपये की आय भी दिलाई। वहीं सीमा गुप्ता को सीएम अवार्ड 2024-25 में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। सुरेश मौर्या ने पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व सड़क निर्माण में अनुकरणीय कार्य किया और उन्हें द्वितीय रैंक से सम्मानित किया गया। सोनभद्र के परमेश्वर ने पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता और प्लास्टिक निस्तारण पर जोर देकर पंचायत को उन्नत किया। वाराणसी के राकेश सिंह को दो बार सीएम अवार्ड और राम मनोहर लोहिया स्मार्ट ग्राम पंचायत पुरस्कार भी मिल चुका है।

इस वर्ष पूरे देश से कुल 200 ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह में विशेष आमंत्रण दिया गया है, जिनमें से उत्तर प्रदेश से 25 और पूर्वांचल से 5 प्रतिनिधि शामिल हैं। यह सम्मान इन पंचायतों के नवाचार और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*