जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिना मांगे जिला पंचायत सदस्यों को मिलने लगे गनर, उठने लगे तरह-तरह के सवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों को 3 दिन के लिए दो गनर दिए जाने पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं । बताते चलें कि 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्धारित है । जिसके लिए अब जिला प्रशासन
 
बिना मांगे जिला पंचायत सदस्यों को मिलने लगे गनर, उठने लगे तरह-तरह के सवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों को 3 दिन के लिए दो गनर दिए जाने पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं ।

बताते चलें कि 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्धारित है । जिसके लिए अब जिला प्रशासन अपनी तरफ से सारी तैयारियां पूर्ण कर रहा है। इसी क्रम में सभी जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस विभाग द्वारा दो गनर मुहैया कराया गया है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके। जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्यों की ओर से तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं।

इस सम्बन्ध में अंजनी सिंह ने कहा कि यदि पुलिस विभाग हमारे जान माल की इतनी ही चिंता करती है। तो वह हमें दो गनर 5 साल के लिए दे दे । यह जो पुलिस के माध्यम से हमारे ऊपर निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है। वह सरासर गलत है ।सत्ता पक्ष द्वारा शक्तियों का गलत प्रयोग किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह का कहना है कि पुलिस घर पर जाकर गनर के रूप में रहने की बात कह रही है । जबकि हम लोगों को किसी गनर की जरूरत नहीं है । उसके बाद भी पुलिस प्रशासन हमारी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए या हमारे द्वारा किए गए कार्यों को गनर के माध्यम से जानने के लिए यह पुलिस फोर्स लगाया गया है, ताकि हमारे ऊपर जिला प्रशासन का दबाव बना रहे।

ऐसे में यह देखना है कि यह पुलिस विभाग द्वारा लगाई गई गनर की ड्यूटी का केवल एक सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम के रूप में प्रयोग किया गया है या वाकई में जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर नजर रखने की एक नई विधि अपनाई गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*