चुनावी तारीख का पता नहीं, चुनाव लड़ने वाले लगाने लगे होर्डिंग व पोस्टर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है लेकिन दावेदारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं को रिझाने के लिए लुभावने वादे किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं अपने समर्थन में वोटरों को करने के लिए दावतों का दौर भी शुरू हो गया है।
बता दें कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पांच दिन बाद 25 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। हालांकि शासन की ओर से अभी चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी और अभी आरक्षण का काम चल रहा है। लेकिन चुनावी मैदान में संभावित ग्राम प्रधान और जिला पंचायत के दावेदारों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है। दावेदार अभी से चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए वह सब कुछ कर गुजरने के लिए बेताब हैं। नौगढ़ क्षेत्र में विभिन्न गांवों के चट्टी चौराहों पर प्रत्याशियों ने अपने पोस्टर, बैनर भी लगाना शुरू कर दिया है । चुनाव लड़ने वालों का मानना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व माहौल को अपने पक्ष में करने का यह बढ़िया तरीका है।
हालात यह है कि जिला पंचायत सदस्य, गांव की प्रधानी और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए अधिकतर इच्छुक प्रत्याशी तो अभी से पेंशन, हैंडपंप बनवाने और प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का वादा कर रहे हैं। गरीबों को आर्थिक मदद भी हो रही है। वह कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहते जहां उनकी पकड़ बने और वोट बैंक बढ़े।
जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि अभी शासन स्तर से पंचायत चुनाव की तैयारी के साथ आरक्षण के ही आदेश प्राप्त हुए हैं। प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*