जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के फिरोजपुर गांव में आवास आवंटन में धांधली का मामला, डोर टू डोर हुयी जांच

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला के चकिया विकासखंड स्थित फिरोजपुर गांव में आवास आवंटन में धांधली की शिकायत तथा मनरेगा मजदूरी का भुगतान न करने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को DC एन आर एल एम महेंद्रनाथ तथा BDO सुदामा यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांचकर सत्यापन किया।
 
चकिया के फिरोजपुर गांव में आवास आवंटन में धांधली का मामला, डोर टू डोर हुयी जांच

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड स्थित फिरोजपुर गांव में आवास आवंटन में धांधली की शिकायत तथा मनरेगा मजदूरी का भुगतान न करने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को DC एन आर एल एम महेंद्रनाथ तथा BDO सुदामा यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांचकर सत्यापन किया। अधिकारियों ने आवास के लाभार्थियों तथा मनरेगा के मजदूरों का बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपने की बात कही।

बताते चले कि गत माह ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी द्वारा आवास आवंटन में धांधली ग्रामीणों से पैसा लेकर आवास न देने तथा मनरेगा के तहत कार्य के बाद भी मजदूरी न देने तथा आवास की किस्त लाभार्थियों की जगह अन्य लोगों के खातों में भेजने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव से की गयी थी। जिस पर CDO ने मामले की जांच हेतु 3 सदस्य समिति का गठन किया। जिस पर बुधवार को गांव में पहुंचे अधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया।

अधिकारियों ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करने की बात कही है। इस दौरान ADO आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव, ADO पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, ADO सहकारिता चंदन यादव, सचिव देवेंद्र तथा ग्राम प्रधान बब्बन यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*