जन अधिकार पार्टी में नए जिलाध्यक्ष बनते ही बगावत, जिला प्रवक्ता भोला विश्वकर्मा दे सकते हैं इस्तीफा
नए जिला अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज़गी
मनमाने तरीके से हुआ अध्यक्ष का चयन
जिला प्रवक्ता भोला विश्वकर्मा दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा
चन्दौली जिले में जन अधिकार पार्टी के नए जिला अध्यक्ष बनते ही पार्टी के जिला कार्यकारणी में बगावत शुरु हो गई है। नए जिला अध्यक्ष बनते ही जिला कार्यकारणी में खलबली मची हुई है पार्टी के पुराने कार्यकर्ता मनमाने तरीके से नए लोगों को जिला अध्यक्ष बनाएं जाने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज़ चल रहे हैं।
बताते चले कि चंदौली में जिला अध्यक्ष चयन किए जाने से पार्टी में खलबली मच गई है जिसके कारण कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है, क्योंकि ग्रुप में जिला अध्यक्ष को बधाई देने वाले में गिने चुने लोग समर्थन किए हैं। बाकी लोग देखकर मौन साधे हुए हैं। इससे यह पता चलता है कि पार्टी में असंतोष है। जिसकी पुष्टि मंडल सचिव एवं जिला प्रभारी गणेश प्रसाद भारतीय ने अपने पद से जवाब देकर सत्य कर दिया है।
कहा जाता है कि पार्टी की नीति और नियम से लोग संतुष्ट नहीं है। इसलिए यह देखने को मिल रहा है कि आने वाले समय में जन अधिकार पार्टी से कई लोग इस्तीफा दे सकते हैं।
इस सम्बंध में कार्यकर्ताओं से बात करने से यह साफ हुआ कि पार्टी में कोई नीति नहीं, कोई नियम नहीं रह गया है। कोई सीनियर-जूनियर का कोई मतलब नहीं रह गया है। ऐसे में हम लोग इस पार्टी में रहकर क्या भविष्य बनाएंगे.. क्या पार्टी का भविष्य बनेगा.. जब पार्टी ही पैराशूट से प्रत्याशी देती है और पार्टी ही पैराशूट से जिलाध्यक्ष देती है, तो आम कार्यकर्ताओं का क्या मतलब है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*