ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सारे मातहतों को समझाया कैसे करनी है पंचायत की ड्यूटी, साथ ही दी चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन कमर कसी हुई है वही स्थानीय तहसील सभागार में शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि तहसील क्षेत्र के सेक्टर्स की मैपिंग, प्रशासनिक रूट चार्ट,बसों की संख्या, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का ड्यूटी रोस्टर,जाचं कर पूर्ण सूची तैयार रखे तथा तहसील क्षेत्र के अति संवेदनशील,संवेदनशील एवं सामान्य मतदान स्थलों का पुनःनिरीक्षण,स्ट्रॉन्ग रूम चिन्हांकन सावधानीपूर्वक किया जाय।
बताते चलें कि शासन द्वारा अंतिम आरक्षण सूची जारी होने के बाद तहसील प्रशासन पूरी तरह से कमर कसी हुयी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव से संबंधित सभी कार्य समय पूर्ण करा लिया जाए ।
मीणा ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सफल बनाने में जुटे हुए हैं। तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि पंचायती चुनाव के किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस दौरान बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा सुरेंद्र बहादुर सिंह, धानापुर कन्हैया लाल गौड़, चहनियाँ प्रदीप मिश्रा, खंड विकास अधिकारी गुलाब चंद्र सोनकर, खंड विकास अधिकारी घानापुर, तहसील निर्वाचन प्रभारी केहर सिंह, राजस्वकर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*