चुनाव ड्यूटी कटी या लगी जानने के लिए करना होगा 25 अप्रैल तक का इंतजार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की अर्जी देने वाले कार्मिकों को रवागनी के वक्त ही पता चलेगा कि उनका नाम सूची से कटा अथवा नहीं। 25 अप्रैल को पोलिग पार्टियों की रवानगी से पूर्व ब्लाक मुख्यालयों में चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए गए कार्मिकों की सूची चस्पा की जाएगी।
जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। पंचायत चुनाव कराने के लिए 9400 से अधिक कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। इसमें लगभग तीन हजार लोगों ने चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के लिए अर्जी दी थी। किसी के घर में शादी है तो पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी लग गई है। इसको लेकर निर्वाचन दफ्तर में अर्जियों की भरमार हो गई थी।
इस पर कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार के निर्देश पर अधिकारियों-कर्मचारियो की टीम ने अर्जियों का अवलोकन किया। इस दौरान आयोग के मानक के अनुरूप मिलने पर अथवा गंभीर बीमारियों से ग्रसित कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी काट दी गई। कार्मिकों का डाटा एनआइसी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। हालांकि कार्मिकों को स्पष्ट सूचना नहीं दी गई है। इसके चलते चुनाव ड्यूटी के बारे में जानकारी करने के लिए परेशान हैं।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि पोलिग पार्टियों की रवानगी के दिन 25 अप्रैल की सुबह ब्लाक मुख्यालयों पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए गए कार्मिकों की सूची चस्पा की जाएगी। जिन कार्मिकों की ड्यूटी नहीं कटी है, उन्हें बूथों पर जाकर मतदान कराना होगा। अनुपस्थित मिले तो वेतन वृद्धि रोकने के लिए अब सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*