मंत्री ओम प्रकाश राजभर का ऐलान, पंचायत चुनाव तय समय पर ही होंगे
वार्ड परिसीमन और मतदाता सूची का कार्य जारी
नगर विकास विभाग को मिलेगा जवाब
नहीं टाले जाएंगे पंचायत चुनाव, अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएंगे। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड परिसीमन और मतदाता सूची का कार्य पहले से ही तेजी से चल रहा है, ऐसे में तैयारियों को रोकना उचित नहीं होगा।
परिसीमन और पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद अब ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों के वार्डों के परिसीमन का काम जारी है। इसके लिए आपत्तियां भी आमंत्रित की जा रही हैं। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इतनी आगे बढ़ी हुई तैयारियों को रोकने का कोई औचित्य नहीं है।
नगर विकास विभाग के पत्र से नहीं पड़ेगा असर
हाल ही में नगर विकास विभाग ने पंचायती राज विभाग को एक पत्र भेजकर अवगत कराया था कि नगरीय निकायों की सीमाएं विस्तारित की जानी हैं और नए निकायों का गठन भी प्रस्तावित है। इसके चलते अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंचायत चुनाव की तैयारियां टल सकती हैं। परंतु मंत्री राजभर ने साफ किया कि पंचायती राज विभाग चुनाव की तैयारी जारी रखेगा। विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नगर विकास विभाग को शीघ्र ही जवाबी पत्र भेजा जाएगा जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और चुनाव तैयारी को रोकना संभव नहीं है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
सुभासपा अध्यक्ष और मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों का चयन जिलाध्यक्ष अभी से करें। साथ ही चुनावी प्रबंधन के लिए पर्यवेक्षकों की सूची भी तैयार की जाए।
सरकार की मंशा साफ है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिना किसी बाधा के समय पर कराए जाएंगे। नगरीय सीमा विस्तार की प्रक्रिया पंचायत चुनाव पर असर नहीं डालेगी। तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध नजर आ रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






