जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामगढ़ के मॉडल पंचायत भवन का BDO चहनियां ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के उपरांत खंड विकास अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं  जैसे सामुदायिक शौचालय, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड आदि  के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी।
 

गांव में भ्रमण कर योजनाओं की ली जानकारी और कार्य की प्रगति को परखा

सौंदर्यीकरण सीसी रोड खड़ंजा व नाली निर्माण का लिया जायजा

पंचायत भवन को आदर्श रूप देने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चंदौली जिले में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त स्वच्छ और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष बल दे रही है। इसी के तहत गांवों में पंचायत भवनों को मॉडल रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी कराया जा रहा है।

BDO Chahaniya

इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बीते शनिवार की शाम रामगढ़ ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मॉडल पंचायत भवन के निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई इस निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण रूप में पूर्ण किया जाए।

निरीक्षण के उपरांत खंड विकास अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं  जैसे सामुदायिक शौचालय, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड आदि  के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। कार्यों की स्थिति देख आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे। पंचायत भवन को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*